UpComing Smartphone Moto G5 के स्पेसिफिकेशंस लीक

Motorola G 5 Plus

चर्चा है कि बार्सिलोना में MWC 2017 से इतर एक इवेंट में लेनोवो अपने नए स्मार्टफोन्स Moto G5 और Moto G5 Plus को लॉन्च कर सकता है। अब तक इन स्मार्टफोन्स को लेकर कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं। अब ब्राजील की एक वेबसाइट ने Moto G5 के स्पेसिफिकेशंस लीक किए हैं।





Tecnoblog का दावा है कि Moto G5 का मॉडल नंबर ब्राजील में XT1672 होगा और यह ऐंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर रन करेगा। Moto G5 Plus में जहां स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर होगा, Moto G5 में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम लगी होगी। Tecnoblog का दावा है कि मोटो के एस स्मार्टफोन को ब्राजील के एक ऑनलाइन रीलेटल सिस्टम पर देखा गया है।


रिपोर्ट के मुताबिक स्मार्टफोन की इंटरनल मेमरी 32 जीबी होगी और 128 जीबीतक का माइक्रोएसडी कार्ड इसमें लगाया जा सकेगा। इसमें 5 इंच का फुल HD डिस्प्ले होगा, जिसका रेजॉलूशन 1080 x 1920 पिक्सल्स रह सकता है। स्मार्टफोन का बैक कैमरा 13 मेगापिक्सल और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल हो सकता है।





चर्चा है कि  Moto G5 में 2800 mAh बैटरी लगी होगी।  इससे  पहले US FFC लिस्टिंग के आधार पर कहा जा रहा था कि इसमें 3000 mAh बैटरी लगी होगी |  Moto G5 Plus में 5.5 इंच का फुल HD डिस्प्ले लगा होगा, जिसकी  पिक्सल  डेन्सिटी 403ppi होगी।  इसमें स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर लगा है।  इसमें 4GB रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज होगी।  यह भी ऐंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर रन करेगा।



चर्चा है कि इस स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल बैक कैमरा और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा होगा। इसमें 3100mAh बैटरी होने की बात कही जा रही है। माना जा रहा है कि Moto G5 Plus का मॉडल नंबर XT1685 है और यह इंडोनेशिया की सर्टिफिकेशन साइट से होकर गुजरा है।

Comments

Popular posts from this blog

अब आप स्नेक गेम के मजे फेसबुक मैसेंजर पर भी ले सकते हैं। इसे खेलना बेहद आसान है

Yotube Go Maze Udao Data Nahi

VIV0 V5 PLUS IPL LIMITED EDITION फ्लिपकार्ट पे केवल 25990 में