सैमसंग गैलेक्सी S 8 और s 8 plusकी विशेषताएं जो आप नहीं जानते है

सैमसंग 

सैमसंग ने गैलेक्सी एस-8 के डिजाइन को पूरी तरह से बदल दिया है | गैलेक्सी एस 8 में कई ऐसे फीचर्स को हटा दिया गया है, जो पिछले कुछ सालों से सैमसंग की खासियत हुआ करते थे। फ़ोन ने कुछ नए फीचर्स भी जोड़े है जो मैं आपको सैमसंग एस  8 और एस 8 प्लस के बता रहा हूँ | 
सैमसंग एस  8

होम बटन 

कपंनी ने गैलेक्सी एस 8 और एस 8 प्लस में होम बटन नहीं दिया है। गैलेक्सी एस 8 और एस 8 प्लस में स्क्रीन पर ही मल्टीटास्किंग key  दी गई है। फोन में 5.7 इंच काडिस्प्ले है जोगैलेक्सी एस 8 के हिसाब से ठीक है।


डबल बटन कैमरा शॉर्टकट


 मोटरोला और सैमसंग के स्मार्टफोन में डबल टैब का फीचर था। इसके जरिए आप किसी भी स्क्रीन पर हों या स्टेंडबाई मोड पर हों तब भी इस बटन के जरिए कैमरा ओपन हो जाता था। गैलेक्सी  एस 6 से इस डबल टैब कैमरा शॉर्टकट की शुरुआत हुई थी। सैमसंग गलैक्सी एस8 और एस8 प्लस में इस फीचर को दिया गया किया गया है
नो होम एंड पावर बटन
सैमसंग गैलेक्सी एस 8 और एस 8 प्लस में होम बटन और पावर बटन के जरिए आप स्क्रीन शॉट नहीं ले पायेंगे।

कर्व स्क्रीन
सैमसंग ने तीन साल पहले अपने फोन में एक स्पेशल फीचर लांच  किया था। गैलेक्सी नोट एज के साथ सैमसंग ने पहली बार एक कर्व स्क्रीन का फोन मार्केट मेंलांच  किया था।
जो आपको सैमसंग एस 8 और 8 प्लस में भी दिया है | 

फिंगर प्रिंट स्‍कैनर
गैलेक्सी एस 8 और एस 8 प्लस में आयरिस स्कैन से लेकर फिंगर प्रिंट स्कैन जैसे कई सिक्योरिटी फीचर्स मौजूद हैं। गैलेक्सी एस 8 की बैक साइड में फिंगर प्रिंट सक्नेर दिया गया है। यह कैमरा सेंसर के निचे है जहा आपकी हाथ आसानी से पहुंच सकती है | 


Comments

Popular posts from this blog

अब आप स्नेक गेम के मजे फेसबुक मैसेंजर पर भी ले सकते हैं। इसे खेलना बेहद आसान है

Yotube Go Maze Udao Data Nahi

Oscars 2017 Winners